शुक्रवार को सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.45 बजे साढ़े 3 घंटे तक पिनकापार मुख्य मार्ग में शासकीय हाईस्कूल की छात्र-छात्राओं, पालकों व ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। इसकी वजह यह रही कि निलंबन की कार्यवाही के बाद भी प्राचार्य संगीता खोब्रागढ़े स्कूल पहुंचीं थीं। जिससे स्टूडेंट्स व पालक नाराज हो गए। चक्काजाम के दौरान आवाजाही प्रभावित रही। गौरतलब है कि डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम जेवरतला रोड में 18 सितंबर को आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने छात्राओं ने स्कूल में पदस्थ प्राचार्य की शिकायत की थी कि प्राचार्य का व्यवहार बच्चों के प्रति ठीक नहीं है, स्थानांतरण होने के बाद भी वह पद पर बनी हुई हैं और फीस भी ज्यादा लेती हैं। छात्राओं की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री ने मौके पर ही प्राचार्य को निलंबित करने का आदेश विभागीय अफसरों को दिया था। स्कूल से हटाकर जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय में अटैच करने की घोषणा की थी। बावजूद प्राचार्य संगीता निलंबन के बाद भी लगातार स्कूल आ रहीं थीं। लिहाजा आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। जिसमें पालकों व ग्रामीणों ने भी अपनी सहभागिता दी। जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को इस बात की जानकारी लगी तो आनन-फानन में छात्र-छात्राओं को मनाने व समझाने का प्रयास किया गया।