Tue. Apr 22nd, 2025

नवरात्रि के दौरान डोंगरगढ़ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे ने कुछ राहत दी है। यहां 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक 8 एक्सप्रेस ट्रेनों को अस्थाई स्टॉपेज दिया गया है। इसके अलावा गोंदिया-दुर्ग मेमू ट्रेन का विस्तार रायपुर तक किया गया है। इससे रायपुर से आने-जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा मिल सकेगी। रेलवे ने हाल ही में 66 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया है। इसमें कई ट्रेनें इसी रूट की है। इससे नवरात्रि के दौरान दर्शनार्थियों को बड़ी समस्या हो सकती थी। बीते दिनों पहुंचे रेल यात्री समिति के सदस्यों के सामने भी पर्व को देखते हुए ट्रेनें बहाल करने की मांग की गई थी, इसके अलावा कई संगठनों ने रेलवे के अफसरों से भी पत्राचार किया था। इसी बीच गुरुवार देर शाम रेलवे ने यह आदेश जारी किया है। इससे डोंगरगढ़ मेले को बड़ी राहत मिली है। नवरात्रि में मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंचने वाले कुल दर्शनार्थियों में 50 फीसदी ट्रेन रुट से ही डोंगरगढ़ पहुंचते हैं। रेलवे ने 22 सितंबर से रद्द की गई हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस को बहाल कर दिया गया है। पर्व के दौरान बड़ी संख्या में पहुंचने वाले पदयात्रियों के लिए भी सेवा पंडाल लगाए जा रहे हैं। यह पंडाल निगम, प्रशासन और सामाजिक संगठनों की ओर से लगाया जा रहा है। जहां मेडिकल, भोजन से लेकर पदयात्रियों के आराम की व्यवस्था रहेगी। रात के वक्त पदयात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हों, इसे लेकर भी तैयारी जारी है। पदयात्री मार्ग में बिजली व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply