![](https://apnibaat.org/wp-content/uploads/2022/09/download.png)
श्री स्वास्तिक ग्रुप के नये प्रोजेक्ट प्रगाति पर्ल की लाँन्चिंग 25 सितंबर को भांटगांव साइट पर पखी गई हैं। ग्रुप के डायरेक्टर सुनिल साहू ने बताया कि भांटगांव बस स्टैंड के पास स्थित इस प्रोजेक्ट के मध्यम वार्गीय परिवार को ध्यान मे रखते हुए 982 वर्गफीट से 1089 वर्गफीट तक के टू बीएचके फ्लैट ला रहे है जिनकी कीमत 26.71 लाख से शुरु है और कुल 224 फ्लैट 4 ब्लाँक का कार्य पूर्णतः की ओर है। साथ ही बुकिंग भी शरु करने जा रहे है। प्रोजेक्ट की लाँन्चिंग के दो दिन प्रत्येक बुकिंग पर ग्राहकों कों शानदार उपहार दिए जाएंगे।