
धनोरा में जिले का पहला आत्मानंद इंग्लिश मीडियम कालेज में अक्टूबर से अध्यापन कार्य शुरू हो जाएगा। बिल्डिंग निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। कालेज में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े सामान खरीदे जा चुके हँ। टीचिंग स्टाफ की भी भर्ती पूरी कर ली गई है। सोमवार को कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने धनोरा में 13 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने साइंस लैब के संबंध में विशेष निर्देश दिए। कहा कि साइंस लैब में सभी अपडेटेड सुविधाएं हो, इसके अलावा बढ़िया लाइब्रेरी हो ताकि छात्र छात्राओं को अच्छी पाठ्य सामग्री मिल सके। कलेक्टर ने कहा कि इंग्लिश मीडियम कॉलेज शिक्षा की गुणवत्ता का मानक होगा, इसके लिए हर संभव सुविधाएं यहां तैयार करें। इस संबंध में की जा रही तैयारियों का इंफ्रास्ट्रक्चर उन्होंने देखा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन भी मौजूद थे। उन्होंने भी निर्माण कार्य तेजी से और गुणवत्ता पूर्ण रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यार्थियों की सुविधाओं का भी ध्यान रखने कहा। कालेज में 5 लैब भी बनाए जा रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि सभी लैब के सामने ही क्षेत्र में कार्य कर रहे वैज्ञानिकों के योगदान का जिक्र भी होना चाहिए, मसलन यदि फिजिक्स लैब है तो सीवी रमन जैसे वैज्ञानिकों की उपलब्धियों का जिक्र होना चाहिए। रामन इफेक्ट आदि की जानकारी हो ताकि पता चले कि इस तरह की असीम संभावनाएं इस क्षेत्र में है और किस तरह से विज्ञान के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों ने अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियां हासिल की हैं। इससे छात्रों को प्रेरणा मिलेगी। इससे वे और बेहतर कर पाएंगे।