जिले सहित प्रदेश के नगर पालिक निगम मे होने वाले कार्यो की समीक्षा पिछले दिनों की गई इसमे दुर्ग निगम के भवन अनुज्ञा शाखा को लेकर लगातार मिल रही शिकायत के बाद भवन अधिकारी प्रकाश थवानी को नोटिस जारी किया गया है। अवर सचिव नगरीय प्रशासन ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जवाब प्रस्तुत करने व संतोषजनक जवाब नही दिए जाने पर कार्रवाही की बात कही है। बैठक मे मार्च तक सभी राशनकार्ड के लिए आने वाली आवेदनो को निराकरण पोर्टल मे भवन अनुज्ञा से जुडे लेआउट प्लान श्री धनवंतरी जेनरिक दवाओ का व्यापक प्रचार प्रसार मई महीने तक जल प्रदाय योजना को पूरा किया जाना निदान 1100 योजना की भी समीक्षा की गई। इस दौरान निकायों को जारी निर्देश मे यह भी स्पष्ट किया गया कि पीएम आवास योजना पेयजल आपूर्ति बिजली व अन्य विषयों को गंभीर से लेते आने वाले शिकायतो का त्वरित निराकरण करे। नियमित रुप से कार्यो की समीक्षा की जाएगी! इसके बाद निगम के अधिकारियो ने शिकायतो का निराकरण शुरु कर दिया है।