Tue. Nov 5th, 2024

‘बायर समाधान’ बायर का एक शिक्षात्मक एवं अनुदेशात्मक डिजीटल प्लेटफार्म है। हमारा लक्ष्य है, धान के किसानों को धान की खेती के लिए विशेषज्ञ सलाह, धान की नई खेती क्रियाओं की जानकारी और फसल के अनुसार चर दर चरण समाधान उपलब्ध करवाना। बायर समाधान से जुड़कर किसान खुद को सर्वोत्तम कृषि पद्धतियों के बारे में शिक्षित कर सकते है और अपने धान की बिजाई या रोपाई की तिथि रजिस्टर करने पर अपनी फसल के बारे में चरण दर चरण जानकारी प्राप्त सकते हैं। बायर समाधान के तहत सुझाये उत्पाद और जानकारी परखी और आजमाई हुई है और इससे देशभर के किसानों ने उपज की बढ़त और बेहतर गुणवत्ता प्राप्त की है। अब आप भी आज ही ‘बायर समाधान’ का हिस्सा बनें और अपने स्मार्टफोन पर कभी भी, कहीं भी धान के खेती की व्यापक जानकारी प्राप्त करें

Spread the love

Leave a Reply