Sun. Nov 3rd, 2024

राजस्‍थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचीन पायलट   ने पार्टी के अध्‍यक्ष पद को लेकर जारी अटकलों पर बुधवार को कहा कि “राजनीत‍ि में जो दिखता है वह होता नहीं और अक्‍टूबर में सब साफ हो जाएगा कि कौन पार्टी अध्‍यक्ष होगा।” गुलाम नबी आजाद सहित कई अन्‍य नेताओं के कांग्रेस छोड़कर जाने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि जनता और समय तय करेगा कि इन लोगों का फैसला सही था या गलत। पायलट ने कांग्रेस के अध्‍यक्ष के चुनाव को लेकर जारी अटकलों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘किसी ने पहले भी कहा है कि राजनीति में जो दिखता है वो होता नहीं, जो होता है व दिखता नहीं, इसलिए इंतज़ार कीजिए। सब सामने आएगा।”उन्‍होंने कहा कि पार्टी में चाहे वह हों या कोई और पार्टी का आदेश सबके लिए सर्वमान्य है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस में खुले माहौल में चुनाव प्रक्रिया कराने का इतिहास रहा है उसे हम बनाए हुए हैं। उन्‍होंने कहा, “बाकी क‍िसी भी राजनीतिक दल में, खासकर खुद को दुनिया का सबसे बड़ा दल बताने वाली भारतीय जनता पार्टी में, मैं पूछना चाहता हूं कि नियुक्ति होती कैसे हैं, अध्‍यक्ष को कौन चुनता है, कौन नामांकन भरता है? आज तक मैंने देखा नहीं कि वहां कोई पर्चा दाखिल कर उम्मीदवारी कर रहा हो… कांग्रेस में (चुनाव) हो रहा है और अक्‍टूबर में स्पष्ट हो जाएगा कि कौन पार्टी का अध्‍यक्ष होगा।”

Spread the love

Leave a Reply