Fri. Apr 19th, 2024

कोड़ागांव। जिले के उमरगांव मे रहने वाले किसान अमलसाय को अब खेत की जुताई के लिए बेटियो से हल नही खिचवाना पडेगा। भास्कर ने 4दिसंबर के अंक मे जीवन की हरियालीः खेत बेचने वाले थे पिता बेटियो ने रोका अब 5 एकड मे खुद जोत रही शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमलसाय को 4 लास रूपए की मदद देने की घोषणा के चार महीने गुजरने के बाद बुधवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यककरिणी के सदस्य कैलास पोयाम किसान के घर पर पहुंचे और उन्हे मुख्यमंत्री द्वारा भेजी गई राशि के चेक दिया। चेक पाने के बाद परिवार के सदस्यो ने कहा कि हमने उपहार मिलने की उम्मीद छोड दी थी मगर आज जो मिला है उसे हम शब्दो मे बया नही कर सकते। पोयाम ने बताया कि सीएम द्वारा दी गई राशि के चेक मे से एक लाख रूपए अमलसाय की भतीजी लखमी और डेढ़ लाख रूपय का चेक हेमबती को दिया गया।

Spread the love

Leave a Reply