Thu. Mar 28th, 2024

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत अनुमंडल मुख्यालय नरकटियागंज स्थित गोपाला ब्रह्म स्थान परिसर में सकारात्मक स्वास्थ्य परियोजना अंतर्गत रोटरी क्लब ने स्वास्थ्य शिविर (कैंप) लगाया। जिसके अंतर्गत लोगो के ब्लड सुगर, रक्तचाप, वजन और ऊँचाई की जाँच की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष वर्मा प्रसाद ने लोगों को परामर्श दिया कि स्वस्थ रहने के लिए भोजन और जीवन चर्या में बदलाव लाएं। सभी को ब्लड सुगर, रक्तचाप और कॉलेस्ट्रॉल को जाँच कराते रहना चाहिए क्योंकि इसके नियंत्रण रखने से ब्रेन स्टॉक से बचा जा सकता है । स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की जरूरत है। परियोजना निदेशक विवेक कुमार ने बताया कि उच्च रक्तचाप को हाई ब्लड प्रेशर के रूप में भी जाना जाता है । यह एक ऐसी स्थिति है जहां आपकी धमनी की दीवार से टकराने वाले रक्त का बल अत्यधिक अधिक होता है जिससे हृदय रोग जैसी स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं ।रक्तचाप आमतौर पर रक्त के स्तर से निर्धारित होता है जिसे आपका हृदय पंप करता है। यदि आपकी धमनियां संकरी हैं और आपका हृदय अत्यधिक मात्रा में रक्त पंप करता है तो आपका दबाव अधिक हो जाता है । उच्च रक्तचाप कई वर्षों तक बिना किसी स्पष्ट लक्षण के विकसित हो सकता है । हाई ब्लड प्रेशर स्ट्रोक और दिल के दौरे जैसी जटिलताओं को जन्म दे सकता है जिसके परिणामस्वरूप समय पर इलाज न होने पर मृत्यु हो सकती है । हाई ब्लड प्रेशर अंततः किसी न किसी समय सभी को प्रभावित करता है।बीसचिव अतुल कुमार ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा प्रत्येक महीने में दो बार सकारात्मक स्वास्थ्य परियोजना के अंतर्गत जांच किया जाता हैं । यह जाँच कराने का मुख्य उद्वेश्य यह है व्यस्तम जीवन मे लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और इसका लाभ सभी वर्गों के लोगों को निःशुल्क मिल सके । इस क्रम मे सुभाष सहनी का सुगर 410, आसमां खातून 314, अवधेश साह 206, विजय कुमार 180, राजेश कुमार 180, वीरेन्द्र जायसवाल, भोट चर्तुवेदी, अर्जुन वर्मा, नंदलाल प्रसाद गुप्ता, हनिफ मियां, मंजू देवी, कैलाश महतो, योगेंद्र बैठा, जग साह के साथ साथ 113 लोगों ने जांच कराई । कार्यक्रम को सफल बनाने में रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष सुदिष्ट कुमार, चंदन कुमार, आदित्य प्रकाश, निशांत कुमार, गोलू कुमार का योगदान रहा।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply