Wed. Dec 4th, 2024

बेतिया: शनिवार प्रात काल से ही केआर एवं सेंट जेवियर स्कूल के इर्द गिर्द दोनो स्कूलो मे पैरंट्स टीचर्स मीट एवं अन्य समारोह के चलते पूरे जिला प्रशासन यहां तक कि जिला पदाधिकारी तथा जिला सत्र न्यायाधीश के होनेके बावजूद यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त एवं अव्यवस्थित दिखाई पड़ी, कहीं भी कोई यातायात व्यवस्था
नही थी, लिहाजा एक 1-1 घंटे तक लोगों को सड़को पर मशक्कत के बाद विधालय की पार्किंग स्थल एंव समारोह मे पहुंचना हो पाता था, विधालय प्रशासन की तरफ से भी 2-2 बडे़ बड़े क्रार्यक्रमो का आयोजन तथा जिले की इतने बड़ी गैंदरिंग को देखते हुए, समुचित व्यवस्था विधालय के द्वारा एंव प्रशासन को पर्याप्त समय र्पूव सूचना देने की होनी चाहिए, ना होने के कारण से पूरे क्षेत्रवासियो को तरह तरह की सुविधाएँ एवं समस्याओं का सामना करना पड़ा। बच्चो के साथ तममा अभिभावक भी परेशान हुए एव विधालय के प्रबंधन से जो विभागों को सीखना चाहिए वह भी बात अधूरी रही, जिले की नामी -गिरामी विधालयो के द्वारा ऐसी अव्यवस्था तथा जिला प्रशासन के द्वारा यातायात विभाग की बदहाली एवं बेहाली पर इस तरह मूकदर्शक बने रहना पच्श्रिम चंपारण जिला के लिए अशोभनीय एंव चिंतनीय है।

Spread the love

Leave a Reply