Sun. Dec 3rd, 2023

बेतिया: पच्श्रिम चम्पारण जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष मे
आँनलाइन म्यूटेशन /परिमार्जन की विस्तृत समीक्षा किया समीक्षा के क्रम मे उन्होंने कहा कि आँनलाइन म्यूटेशन अंतर्गत 63 दिन से अधिक दिन का मामला नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखे तथा आँनलाइन दाखिल-खारिज का निर्धारित समयावधि मे निष्पादन कराना सुनिच्श्रित करे। आँनलाइन म्यूटेशन के निष्पादन मे रामनगर अंचल ने बेहतर कार्य किया है। जिसकी प्रंशसा जिला पदाधिकरी ने किया । इसके साथ ही मधुबनी ,चनपटिया एंव मैनाटंड़ अंचल ने बेहतर कार्य किया है। उन्होने कहा कि ने आँनलाइन म्यूटेशन अतंर्गत पुराने मामलां का निष्पादन प्राथमिकता के तौर पर कराया जाय। आँनलाइन म्यूटेशन की सतत निगरानी आवश्यक है । अपेक्षाकृत कम उपलब्ध वाले उन्होने निदेश दिया कि सभी अंचल राजस्व पदाधिकारीयो से कारण पृच्छा (शोकाँज) को निदेशित किया । समीक्षा के क्रम मे अंचल राजस्व पदाधिकारी बगहा-01 से कारण पृच्छा (शोकाँज) व अगले आदेश तक वेतन अवरू़द्ध रखने का निदेश जिला पदाधिकारी ने दिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनील कुमार, अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह उपस्थित रहे

Spread the love

Leave a Reply