Fri. Jan 30th, 2026

पत्नी की हत्या कर मामपत्नी की हत्या के मामले में पहला अपर सत्र इंसाफ संजीव कुमार टामक की अदालत नें आरोपी विवेक गुप्ता उर्फ राँबिन को आजीवन क़ैद  की सजा सुनाई है। मामला जामुल थाना इलाका में साल 2022 का हैं यह पुरेना तालाब जलाशय  के पास जामुल  रहवासी आरोपी नें चरित्र कर्म शंक में अपनी पत्नी को पीट पीटकर हत्या कर दी थी। यह हादसा  के बाद आरोपी गिरफ्तार भी कर लिया गया। लेकिन उसे सजा इसलिए मिल पाई क्योकि मृतक के सास यानि आरोपी के माँ अपने बेटे के खिलाफ गवाही सबूत देने की हिम्मत जोड़े ।  बेटे के खिलाफ माँ बनी अहम गवाह मिला आजीवन क़ैद में लिया

Spread the love

Leave a Reply