Mon. Apr 21st, 2025

 

apnibaat.org

गया(बिहार): आजाद वेलफेयर सेन्टर 28 मार्च को एम आई प्लाजा, ह्वाइट हाऊस कम्पाउंडर, गया में ईद मिलन समारोह का आयोजन करेगा । उपर्युक्त आयोजन में स्लम एरिया (गंदी बस्ती) के 100 लोगों को उपहार देकर सम्मानित करेगा। उपर्युक्त जानकारी जानकारी आजाद वेलफेयर सेन्टर के सचिव एवं लब्ध प्रतिष्ठित हैम्योपैथिक चिकित्सक, डॉ के के कमर ने दी। उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार सौहार्द एवं भाईचारा का पर्व है। ईद मिलन समारोह राष्ट्रीय एकता और धर्वधर्म संभावना का परिचायक है। ईद का त्योहार खुशियों बांटने का त्योहार है।
उन्होंने कहा कि दलितों, निर्धनों का सम्मान खुदा की रहमत का परिचायक है। उनकी खुशी में ही बरकत है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर बुद्धिजीवी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और मीडिया के लोग भी शिरकत करगे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply