Wed. Feb 12th, 2025

भिलाई 3 निगम के अन्तर्गत डबरापारा वार्ड में भरत देवांगन के घर से रेलवे पटरी तक पई सीसी रोड बनने जा रही हैं। इसीकी मूल्य लागत 15 लाख के आस पास है। यह मार्ग वर्तमान में रिपेयर नही होने की वजह से पूरी जरह खराब हो चुके है। लोगो आने जाने में परेशानियो का सामना करना पड रहा हैं। इसे ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन ने सीसी रोड बनाने का निर्णय लिया। शुक्रवार को भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष वरुण देवांगन सांसद प्रतिनिधि विपिन चंद्राकर वार्ड पार्षद तुलसी धु्रव सहित हुपेंद्र चंद्रा डाँ बालमुकुंद वर्मा अभिषेक शर्मा भरत देवांगन सुदर्शन देवांगन मोहन वर्मा उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply