अनमोल कुमार / कुन्दन पाण्डेय
पटना । पटना जक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर गुप्त सूचना के आधार पर 2 सुटकेश से कुल 76 बोतल (750) शराब बरामद किया गया। मिली जानकारी के अनुसार बास्कोडिगामा – पटना ट्रेन जब पटना जक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर लगी , तभी पटना जीआरपी ने ट्रेन की तलाशी प्रारंभ किया गया। जिसके बाद पुलिस को एक लाल और एक काला सूटकेस मिला। सुटकेश को जीआरपी थाना में लाकर खोलने पर पता चला कि उक्त सुटकेश में गोवा आपूर्ति शराब है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शराब तस्करों की तलाश में जुटी है। इस शराब की बरामदगी से शराब तस्करों में हडकंप मचा हुआ है।