प्रखंड जदयू की आवश्यक बैठक संपन्न, 15 जनवरी 2025 को एनडीए की बैठक सफल बनाने की अपील

apnibaat.org
नरकटियागंज : प्रखंड जदयू की आवश्यक बैठक जयदेव के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश मणि तिवारी उर्फ पिंटू मणि की अध्यक्षता में रविवार को सपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि साकेत कुमार सिंह जदयू विधान सभा प्रभारी सह प्रदेश महासचिव शामिल हुए। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि जिला में 15 जनवरी 2025 को एनडीए की बैठक में सर्वाधिक सहभागिता जदयू की सुनिश्चित कर सभी एनडीए नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 के विधान सभा चुनाव में 225 सीट के साथ फिर से नीतीश कुमार को सेवा का अवसर देना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्यतः अनील कुमार, अलख देव पसवान, मन्नान अंसारी, किशोरीलाल जायसवाल, रामायण कशवाहा, भटूमन चौधरी, इसराफिल गद्दी, शिवानंद साह, नगर अध्यक्ष रूपेश कुमार मुख्य रुप से शामिल हुए।
Post Views: 46