Wed. Mar 19th, 2025

पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ अभ्यर्थियों  का प्रदर्शन 

प्रदर्शनकारियों को विपक्ष का समर्थन

पप्पू यादव के समर्थकों ने किया रेल चक्का जाम

apnibaat.org

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी की परीक्षा के रद्द करने की मांग को लेकर आज विभिन्न राजनीतिक दलों ने राजधानी में मुख्यमंत्री आवास घेरो मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की ब्रैकेटिंग तोड़ते हुए प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी और पुलिस में नोक झोक हुई। वाटर कैनन के प्रयोग की नौबत हो गई, परंतु पुलिस ने धैर्य से काम लिया और प्रदर्शनकारियों ने भी अपने तेवर नरम कर लिया।

पुलिस और प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच जमकर नोक झोंक

प्रदर्शनकारियों के उग्र तेवर के कारण राजधानी पटना में लगभग 5 घंटे तक यातायात व्यवस्था ठप्प रही। कई इलाकों में जाम की समस्या से सड़क पर आदमी का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। कांग्रेस वामपंथी संगठन और सपा के छात्र संगठनों ने राजधानी पटना में मुख्यमंत्री आवास को घेरने लिए जुलूस की शक्ल में कारगिल चौक से निकले। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए जेपी गोलंबर पर लोहे का बैरिकेड लगा रखा था।

उग्र प्रदर्शनकारियों ने इस बेरिकेट को तोड़कर लाठी डंडा पटकते हुए डाक बंगला चौराहे तक पहुंच गए ।डाक बंगला पर भी पुलिस का इंतजाम था जिला पुलिस के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी तैनात किए गए थे। यहां भी पुलिस और प्रदर्शनकारियों में काफी देर तक नोक झोंक हुई।

वाटर कैनन का प्रयोग हो पता कि इसके पहले प्रदर्शनकारियों ने अपने तेवर नरम कर लिया, लगभग 3 घंटे तक प्रदर्शनकारियों ने डाक बंगला चौराहे को घेर कर रखा। प्रदर्शनकारियों के तेवर को देखते हुए राजधानी के कई थानों के पुलिस को डाक बंगला पर बुला लिया गया था। कई डीएसपी यहां तैनात किए गए । प्रदर्शनकारियों ने भाषण। और प्रदर्शन के बाद लगभग 3:00 बजे अपना प्रदर्शन स्वत समाप्त कर दिया। इधर कांग्रेसी सांसद पप्पू यादव ने भी प्रदर्शन निकाला और आयकर गोलंबर पर काफी देर तक वाहन रोककर सरकार विरोधी नारेबाजी की। उन्होंने रेल भी कुछ समय तक के लिए रोके रखा। पप्पू यादव की पार्टी ने पूर्व से घोषणा किया कि रास्ता रोको आंदोलन में उनका पूरा सहयोग रहेगा।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply