नगर पंचायत मच्छरगाँवा मुख्य पार्षद के कार्यालय में घुसकर मारपीट करने का आरोप
apnibaat.org
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के योगापट्टी थाना क्षेत्र स्थित मच्छरगाँवा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद (अध्यक्ष) अश्विनी कुमार को कतिपयत तत्वों ने
कार्यालय में घुसकर मारापीटा है। इस बावत उन्होंने उपाध्यक्ष पति व परिजनों के विरुद्ध जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर रंगदारी करने व मारपीट की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। घटना योगापट्टी प्रखण्ड परिसर अंतर्गत गुरुवार लगभग 12:00 बजे की नगर पंचायत कार्यालय की बताई गयी है। इस मामला में नगर पंचायत के अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने योगापट्टी थानाध्यक्ष को आवेदन देकर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग किया है। उन्होंने शिकायत पत्र में लिखा है कि 19 दिसंबर 2024 को लगभग 12:00 बजे कार्यालय में कनीय अभियंता, वार्ड पार्षद व उनके प्रतिनिधि की उपस्थिति में योजना एवं आवास सम्बंधित बैठक में साजिश अंतर्गत नगर उपाध्यक्ष पति चंद्रभान सिंह, उनका भतीजा रूपक उर्फ अप्पू सिंह, विकास कुमार उर्फ विक्की सिंह व जीतेंद्र पटेल ने बैठक में हस्तक्षेप कर अपने कार्य करने को लेकर अनैतिक रूप से राशि की मांग करते हुए, असंसदीय शब्दों का प्रयोग कर नगर अध्यक्ष का गिरेबान पड़कर मारपीट करने लगे। अश्विनी कुमार ने शिकायत पत्र में बताया है कि जाति का भेद बरतते हुए, उन्हें जान मारने की धमकी भी दिया। ऐसी स्थिति में नगर पंचायत के कर्मियों व पार्षदों ने उनकी जान बचाई है। आरोपियों ने टेबल पर रखे योजना के प्राकक्लन को फाड़ दिया। इस तरह से सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का भी कार्य किया।
Post Views: 87