Sun. Mar 23rd, 2025

रिपोर्ट अनमोल कुमार

बेडो (रांची) । उद्यान विकास योजनान्तर्गत जिला उद्यान कार्यालय, रांची के सौजन्य से ए पी पी एग्रीगेट द्वारा 100 लाभार्थियों को पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर जिला उद्यान पदाधिकारी, महेश राम ने कहा कि मशरूम उत्पादन कम पूंजी और कम जगहों पर करके महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकते हैं। उन्होंने मशरूम की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर ए पी पी एग्रीगेट के निदेशक, प्रभाकर कुमार ने कहा कि मशरूम उत्पादन से सभी का आत्मनिर्भर बनने का सपना होगा साकार। उन्होंने कहा कि हर बेहतर उपज करने वाले को फर्म बाजारीकरण की सुविधा उपलब्ध करायेगी।
प्रशिक्षण के दौरान मशरूम का परिचय, भारत एवं झारखंड में मशरूम की स्थिति, मशरूम उत्पादन में उपयोग आने वाले सामग्रियों, उत्पादन की विधि, प्रायोगिक विधियों, मशरूम का महत्व, मशरूम की अहार पौष्टिकता, मशरूम का औषधीय गुण, तुडाई के तरीके, कीड़े मकोड़े से वचाव के तरीके, मशरूम के प्रकार और बाजारीकरण पर चर्चा की गई। इसके साथ ही समूह चर्चा और ग्रुप लीडरों द्वारा चर्चा की प्रस्तुति की गई।
इस अवसर पर कुशल एवं प्रशिक्षित प्रशिक्षकों क्रमशः अनमोल कुमार, पूनम संगा, अनोखा कुमारी, मुस्कान कुमारी ने सफल प्रशिक्षण दिया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply