Wed. Dec 4th, 2024

रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग के सौजन्य से छठ व्रतियों पूजन सामग्री का वितरण सम्पन्न

APNI BAT

पटना: रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग ने लोक आस्था के महापर्व छठ के दृष्टिगत बुधवार प्रातः 8 बजे शालीमार स्वीट्स के दक्षिण शाओमी मोबाइल स्टोर के सामने, कंकड़बाग कॉलोनी में व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया। जिसमें सूप, नारियल, साड़ी और कपड़े का थैला शामिल रहा। इसके साथ ही, क्लब के नियमित प्रोजेक्ट “प्लास्टिक को नहीं कहे” “Say No to Plastic” अंतर्गत 151 कपड़े का थैला भी वितरित किया। इस कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष राज किशोर सिंह, कंवेनर नीतेश मिश्रा, सचिव गोविंद, पीडीजी डॉ. राकेश प्रसाद, पीपी किरण कुमारी, पीपी डॉ. दीप्ति सहाय, पीपी डॉ. राकेश कुमार, पीपी डॉ. शंकर नाथ, पीपी शंभु नाथ सिंह, पीपी रवि शेखर सिंह, अजीत कुमार सिन्हा, शैलेश कुमार बंटी, निरंजन कुमार, गरिमा मिश्र और संगीता कुमारी की सहभागिता रही।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply