Wed. Dec 4th, 2024

पत्रकारों एवं समाजिक कार्यकर्ताओं ने भद्र घाट पर 101 छठ व्रतियों को सूप एवं प्रसाद सामग्रयां वितरित किया

APNI BAT

पटना सिटी : पत्रकारों एवं समाजिक कार्यकर्ताओं ने बिहार की राजधानी पटना स्थित पटना सिटी के भद्र घाट पर काली प्रतिमा के पास 101 छठव्रतियों में सूप एवं पूजन सामग्री का वितरण किया। सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन अनुदेशक विजय कुमार सिंह उपाख्य श्यामनाथ सिंह समाजिक कार्यकर्ता अरुण कुमार एवं रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट राजकिशोर सिंह ने पूजन सामग्री का वितरण किया। यूट्यूब चैनल जन चक्र टाइम्स के निदेशक नरेंद्र प्रताप सिंह ने वितरण किया। पूजन सामग्री वितरण कार्यक्रम में संजय सिंह, प्रियंका गुप्ता, रवि सिंह राजपूत, रिशु कुमार, सन्नी कुमार, रुद्रांशु झा, अनंत कुमार, श्रवण कुमार अकेला, आनंद कुमार, सुमित कुमार, आकांक्षा श्री एवं रवि कुमार शामिल रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply