Sun. Mar 23rd, 2025
बेतिया : बेतिया पुलिस अंतर्गत पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में विद्युत स्पर्शघात से एक पच्चीस वर्षीय युवक की मौत हो गयी है । मृत युवक पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी कंचन दास का पच्चीस वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार बताया गया है। बताया गया है कि बुधवार की रात खाना खाकर घर में सोने के लिए गया। इस दौरान उसने घर में रखें हुए पंखा रिपेयरिंग करने लगा, उसी क्रम में विद्युत के चपेट में आ गया। कमरा में अकेला होने के कारण उसका कोई बचाव नहीं किया जा सका। मुकेश को किसी ने देखा नहीं जिससे उसकी  मौत घटनास्थल पर हो गयी।  गुरुवार की सुबह जब उसके घर का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को शक हुआ। दरवाजा तोड़कर देखा गया तो विद्युत स्पर्शघात से उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला की छानबीन शुरू कर दी। पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा।  मुकेश कुमार की मौत कैसे हुई है, मुकेश कुमार के मौत से परिजनों का बुरा हाल है। पिता कंचन दास, माता दुजिया देवी, भाई सिंहासन दास, सुधा दास, शिवम दास सहित अन्य घर वालों की स्थिति ख़राब हो गयी  है। घरवालों के चित्कार से गांव में शोक व्याप्त है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply