Sat. Mar 22nd, 2025
सीओ के खारिज दाखिल की आंख मिचौली पर राजस्व मंत्री से मिले  भाजपा नेता
बेतिया/ बगहा : खारिज दाखिल में सीओ की रैयतों से आंख मिचोली करने पर बिहार सरकार के राजस्व मंत्री सह भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से भाजपा नेता तुषार सिंह ने मुलाकात की। श्री सिंह ने मंत्री को बताया कि बगहा विधान सभा के सैकड़ों भूधारी किसानों के जमीन के खारिज दाखिल में अनावश्यक विलंब की जा रही है। जिससे किसानों को आर्थिक व मानसिक ह्रास का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह की बीमारी पूरे जिला के सभी प्रखंड व अंचल में है। कोई ना कोई बहाना बनाकर राजस्व कर्मी से लेकर अंचल पदाधिकारी तक किसानों को खारिज दाखिल होने में देरी कर रहे हैं। जिससे लोग ऑफिस का चक्कर लगाते लगाते मायूस हो जा रहे हैं। किसानों को होने वाली परेशानियों से मंत्री को अवगत कराया एवं जमीन सर्वे में कर्मचारियों की मनमानी पर रोक लगाने की बात उनके द्वारा कही गई। इसे गंभीरता से लेते हुए मंत्री दिलीप जायसवाल ने संबंधित पदाधिकारीयो व राजस्व कर्मचारियों को हर हाल में 5 दिनों के अंदर दाखिल खारिज करने का निर्देश दिया है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply