Sat. Mar 22nd, 2025
बेतिया।पश्चिम चम्पारण जिला में अग्निशमन पदाधिकारी व क्विक रेस्पॉन्स टीम ने दुर्गा पूजा पंडाल निरक्षण व मॉक ड्रिल किया। जिसमे नवयुवक दुर्गा पूजा समिति चनपटिया, भारतीय दुर्गा पूजा समिति टिकुलिया चौक चनपटिया, दुर्गा पूजा समिति पकड़िहार, दुर्गा पूजा समिती बानूछापर बेतिया, सर्वजनिक दुर्गा पूजा समिती मेन रोड चनपटिया बाजार, सामूहिक दुर्गा पुजा समिती मछलीबाजार चनपटिया, नवयुवक पूजा समिति चुहड़ी वार्ड 11 एवम नव दुर्गा पूजा समिति चुहड़ी वार्ड 12 पंडाल निरक्षण किया तथा मॉक ड्रिल कराया। इस मॉक ड्रिल में उस क्षेत्र के सभी दुकानदारो को सुझाव दिया गया।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply