Wed. Oct 16th, 2024

प्रदेश में हो रहे अन्याय के खिलाफ न्याय की मांग करते हुए कांग्रेस कार्यक्रर्ताओ ने इतवार को सबेरे करीब साढे दस बजे से सुपेला घडी चौक  पर एक दिवसीय भूख हड़ताल की। इस दौरान वक्ताओं ने बलौदा बाजार में आगजनी हिंसा भडकाऊ भाषण का झूठा आरोप लगाकर भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी कर जेल में बंद करने और सतनामी समाज के कई निर्दोष लोगो को भी जेल में बंद कर दिया जाने के विरोध जताया। इस दौरान जेल में बेद विधायाक देवेन्द्र यादव, सतनामी समाज के निर्दोष लोगो को भी निः शर्त रिहाई की मांग की गई। इस दौरान पार्षद व जिला कांग्रेस महामंत्री लालचंद वर्मा नरसिंग नाथ, जी राजु मो रफीक जिला सचिव अजय शिरबावीकर सहित बडी संख्या में जिला कांगे्रस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply