सरकार बहुजन समाज के अधिकारों को समाप्त करने का षड्यंत्र कर रही है : अनील कुमार
बसपा ने बहुजन समाज पर सामाजिक उत्पीड़न और आरक्षण वर्गीकरण के विरुद्ध आवाज बुलंद किया
बेतिया: बहुजन समाज पार्टी पश्चिम चम्पारण जिला इकाई ने शुक्रवार को जिला समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया, भारी वर्षा के कारण नेपाली पथ स्तिथ नील गंगा विवाह भवन में बैठक एक सभा में परिणत हो गया। बहुजन समाज पर सामाजिक उत्पीड़न और आरक्षण के वर्गीकरण के विरुद्ध एक जिला स्तरीय विशाल धरना-प्रदर्शन सफल रहा। विवाह भवन में आयोजित सभा के मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनील कुमार, केंद्रीय प्रदेश प्रभारी लालजी मेघांकर और विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी अनील कुमार ने कहा कि बहुजन समाज पर सामाजिक अत्याचार और आरक्षण के वर्गीकरण के विरुद्ध लड़ाई लंबे समय तक चलेगी। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह बहुजन समाज को कमजोर करने का षड्यंत्र कर रही है। आये दिन बिहार में दलित, शोषित एवं वंचितों के बहन बेटियों के साथ बलात्कार, हत्या की घटनाएं हो रही है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। नीतीश कुमार की सरकार किसी भी घटना में न्याय दिलाने का काम नही कर रही है। उन्होंने कहा की बहुजन समाज पर हो रहे सामाजिक उत्पीड़न का संघर्ष एक दिन का नहीं है, बल्कि यह लंबी लड़ाई है। सरकार बहुजन समाज के अधिकारों को खत्म करने का षड़यंत्र किया जा रहा है लेकिन हमारी पार्टी किसी भी स्थिति में सरकारी षड्यंत्र को सफल नहीं होने देगी। आरक्षण हमारा संवैधानिक अधिकार है और इसके साथ कोई छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमें अपने अधिकारों के लिए संगठित होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है, जिससे बहुजन समाज को उसका न्याय मिल सके। उन्होंने सभी से एकजुट होकर इस संघर्ष को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो ने अपने संबोधन में कहा कि आरक्षण बहुजन समाज का अधिकार है और इसके साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इन मुद्दों को नहीं सुलझाएगी, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। धरना को केंद्रीय प्रदेश प्रभारी लालजी मेघांकर, प्रदेश सचिव कन्हैया कुमार रविदास, जिला प्रभारी जगतनारायण कुशवाहा, रामेश्वर भारती और फखरुद्दीन अंसारी, पूर्व सांसद प्रत्याशी उपेंद्र राम, पूर्व जिला अध्यक्ष मो नजीब साहब ने संबोधित किया। सबने सामाजिक न्याय और आरक्षण के अधिकार की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष का आह्वान किया। धरना में जिला के अधिकांश लगभग सभी पदाधिकारी, विधानसभा अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में बहुजन समाज के लोग शामिल होकर अपनी आवाज बुलंद किया। उपर्युक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आमिलाल रविदास ने किया जबकि संचालन सुभाष राम ने किया। जिला महासचिव ई दशरथ राम और जिला सचिव ई विकास कुमार बैठा ने अतिथियों का स्वागत किया। उपर्युक्त जानकारी पार्टी के पीआरओ कुंदन ने मीडिया को दी।
Post Views: 24