Wed. Oct 16th, 2024

छत्तीसगढ़ स्टेट पाँवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा मुख्यमंत्री विधुत अधोसंरचना विकास योजना के तहत उपभोक्ताओ और किसानो को पर्याप्त वोल्टेज के साथ निर्बाध विधुत सप्लाई देने के लिए अतिरिक्त पाँवर ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। इसी के तहत जिले में 33/11 केवी विधुत उपकेंन्द्र भेड़सर में करीब 24 लाख रुपए की लागत सें 3.15 एमवीए का अतिरिक्त पाँवर ट्रांसफार्मर लगाया गया। इससे उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले लगभग सात गांवो के उपभोक्ताओ को निबांध विधुत आपूर्ति की सुविधा मिलेगी। उपकेन्द्र में 3.15 एमवीए का एक पाँवर ट्रांसफार्मर पहले से ही लगा हैं। और एक लगने से उपकेन्द्र की क्षमता बढ़कर 6.30 एमवीर हो गई हैं, जिससे गांवो में अब ओवरलोड की समस्या नही होगी। ग्राम मालूद, बेलोदी, भेडसर, गनियारी, डांडेसरा, ढ़ाबा, और अंजोरा के करीब 3700 उपभोक्ताओ को लाभ होगे।

 

Spread the love

Leave a Reply