विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर विधायक गजेन्द्र यादव नें शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा की विश्वकर्मा ही दुनिया के पहले शिल्पकार वास्तुकार और इंजीनियर थे। जब ब्रह्मजी ने सृष्टि की रचना की तो उसे सजाने संवारने का काम विश्वकर्मा ने ही किया। विधायक ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार द्वारा श्रमिको के हित में दो महत्वपूर्ण घोषणा की प्रशंसा की। पहली प्रदेशभर में श्रमिको को पांच रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा। इसके लिये राज्यभर में अन्नपूर्णा दाल भात केन्द्र खोले जायेंगे। और दूसरी सौगात के रुप में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्ननिर्माण कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिको के बच्चो की पढ़ाई के लिए अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना शुरु की जाएगी।