बाबा रामदेव के स्वर्ण जयंती महोत्सव पर मंगलवार को कथावाचक श्यामदेव शास्त्री ने बताया कि बाबा रामदेव ने जीवित समधि ली है। सबसे ज्यादा चमत्कारिक और सिद्ध पुरुषो में इनकी गणना की जाती है। उन्होने रुणिचा में जीवित समाधि ले ली थी शाम को मंगलवार को राजस्थानी गौड़ ब्राहा्रण समाज दुर्ग सतीचैरा माँ दुर्गा मंदिर समिति प्रजापिता ब्रहा्रकुमारी ईश्वरीय विवि कसौधन वैश्य समाज के सदस्यो ने महाआरती की। स्वर्ण जंयती महोत्सव पर दुर्ग में पहली बार बाबा रामदेव के वंशज का आगमन हो रहा है। बाबा की 17 वी पीढी में बापू हनुमानसिंह तवंर का आगमन आज हो रहा है। और कल शोभायात्रा नगर भ्रमण में शामिल होगे।