भिलाई ग्रीन सिटी रिसाली के शिव मंदिर में महिलाओं ने भगवान श्रीकृष्ण की छठी मनाई। इस अवसर पर महिलाओ ने लड्डू गोपाल को झूले में शानदार विराजमान कर झुलाया। उन्होंने ख़ास भोग लगाया। और समीपस्थ क्षेत्र के महिलाओ ने भजन कीर्तन किया। इस अवसर पर हेमा सिंग, सुष्मा, अनुराधा राव, सरस्वती दास, मीनाक्षी सहगल, राधा सत्या उषा , अनिता सहित अन्य महिलाएं शामिल रही।