दुर्ग शनिवार को शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला पदा्रनाभपुर में इनर व्हील कलब दुर्ग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इसमे बच्चो और क्लब के मेंबर्स को इको फ्रेंडली गणेशजी बनाना सिखाया गया । गणेशजी का विसर्जन करने पर प्रसाद स्वरुप अवशेष को अंकुरित कर पौधे के रुप में प्राप्त कर सकेंगे। शाला प्रधानपाठक ममता साहू शिक्षिका विभा गुप्ता दीप कुमारी सिंह पदमा वासनिकर मौजूद थे। इनर क्लब के प्रसिडेट पारुल जायसवाल मोनिका खेतान मांडवी पल्लवी गुप्ता संगीता राजगढिया व अन्य लोग भी मौजूद थे। मिटटी के गणेश बनाने प्रशिक्षण शांतनु ने दिया