भिलाई पूजनीय नागरिको महासघं की प्रबंधकारिणी की बैठक बृहस्पतिवार को रामशीला की कुटिया वृद्धाश्रम जुनवानी में हुई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष पुरुषोतम साहू ने की। बैठक में 30 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टूबर की पूर्व संध्या में वरिष्ठ नागरिको का सम्मेलन और सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसमें संबद्ध सभी सियान सदनो के 75 साल से अधिक वाले सभी पूजनीय नागरिका सम्मान किया जाएगा।