Sun. Mar 23rd, 2025

भिलाई के जोन क्रमांक 1 नेहरु नगर क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक रखने वाले फल विक्रेताओ और होटल संचालको दुकानदारों पर नगर निगम के टीम ने कार्रवाई की। निगम क्षेत्र के वार्ड 10 और 17 में जोन 1 के टीम ने दुकानो का निरीक्षण किया गया। इस दौरान फल ठेला मिठाई खाध पदार्थ बेचने वाले दुकानो की जांच की गई। जांच में सिंगल यूज प्लास्टिक रखने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए 12,800 रुपए का चालान वसूल किया इन दुकानदारो ने सडे गले फल और बासी खाधा पदार्थ भी रखे थे। जिस पर भी कार्रवाई की गई। इधर महापौर नीरज पाल ने सभी विक्रेताओं से अपील की हैं कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करे। नालियां जमा कर देता है। जिससे पानी रुकने से मच्छर पनपते है। और बीमारियो का बढ़ावा मिलता है।

Spread the love

Leave a Reply