Thu. Mar 20th, 2025

भिलाई अखिल भारतीय विद्याार्थी परिषद ने कल्याण काँलेज प्रबंधन को काँलेज की विभिन्न  प्रकार की उलझन   समस्याओं से सावधान  करा उन्हें सुधारे जाने की मांग की। एबीवीपी कार्यकर्ता अक्षय मिश्रा ने बताया कि हाँस्टल मेस की गुणवत्ता और मेंस में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता में भारी गिरावट आई हैं। जिससे विद्याार्थियो का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग की। इसके अलावा कंप्यूटर विभाग में खराब कंप्यूटरो को चालू करवाने और कंप्यूटरों की संख्या बढ़ाने जल कूलर की सफाई करवाने एनईपी के तहत पुस्तकालय में नई पुस्तको को शामिल करने काँलेज के मुख्य द्वार पर कैमरा स्थापना करने महापुरुषों की मूर्तियो की सफाई लगातार करवाए जाने की मांग की गई।

Spread the love

Leave a Reply