Sat. Mar 22nd, 2025

कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले भिलाई नगर निगम के तीनों पार्षद हरिओम तिवारी, रविशंकर कुर्रे और रानू साहू बुधवार को नगर निगम के अतिरिक्त  आयुक्त अशोक द्विवेदी से मिले। उन्होंने शहर सरकार पर पटरीपार की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए प्रशासनिक नियंत्रण में विकास कार्य कराने का अनुरोध किया। तिवारी ने कहा कि नगर सरकार पटरीपार की जनता को अपना नही समझती कम से कम प्रशासन तो भेदभाव नहीं करेगा। टाउनशिप में जहां बीएसपी प्रबंधन सभी बुनियादी सुविधाएं तैयार करा रहा है, वहां विलासिता और दिखावे में निगम का पैसा फूुक रहा हैं

इधर पटरीपार की जनता मूलभूत सुविधाओ के लिए तरस रही है।तीनो पार्षदो ने कहा कि उनके वार्ड की जनता ने उन्हे बहुत उम्मीद  आशा से चुना था। वे भी कांग्रेस की शहर सरकार के साथ इसलिए रहे कि अपने वार्ड की जनता का कुछ भला कर पाएंगे। सत्तासीन पार्टी में रहते हुए भी उनके वार्ड की जनता पानी सडक सफाई जैसे बुनियादी सुविधाओ को तरसे यह उनके लिए धिक्कार है। पार्षदो ने कहा कि उन्होने 10 अगस्त का ही कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर का इस्तीफा दे दिया था तब विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल भी मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply