अवैध गांजा की तस्करी कर रहे नाबालिग किशोर को पद्नाभपुर के पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं उसके पास से लगभग 7 किलो गांजा जिसकी मूल्य करीब 63000 आंकी गई हैं तथा एक मोबाईल भी जब्त किया गया हैं। आरोपी बालक को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है। पद्नाभपुर थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने बताया कि अन्जान आदमी नें सूचना दिया युवक बस स्टैंड के प्रतीक्षालय में बैठा हुआ हैं। और उसके पास अवैध रुप से गंजा रखा हुआ है। यह जानकारी मिलनें पर वह पुलिस पहुची पुलिस नें घेराबंदी करते हुए आरोपी नाबालिग को पकड़ा।