Sat. Mar 22nd, 2025

बिहार के वैशाली में बड़ी दुर्घटना, करंट लगने से 9 कांवरियों की अकाल मृत्यु 6 अन्य घायल

एस एन श्याम/ अनमोल कुमार की रपट

पटना: बिहार की राजधानी पटना का पड़ोसी जिला वैशाली के हाजीपुर में देर रात हुई दुर्घटना में 9 कांवरियों की अकाल मृत्यु हो गई। उसी में 6 अन्य कांवरियां घायल बताए गए है। जिन्हें चिकित्सार्थ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनमें एक की स्थिति काफी चिंताजनक बताई जा रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वैशाली के कुछ शिव भक्त कांवरिया पहलेजा से गंगाजल लेकर सोनपुर स्थित बाबा हरिहर नाथ पर जलार्पण करने जाने के क्रम में हाई वॉल्टेज तार की चपेट में आए और उपर्युक्त दुर्रघटना हो गई। बताया गया है कि कांवरियों के पास बैंड बाजा और डीजे रहा, हाजीपुर के सुल्तानपुर गांव में कांवरियों का डीजे वाला हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर तत्क्षण नौ लोगों ने दम तोड़ दिया। इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने हंगामा भी किया। मृतकों में कांवरियों में रवि कुमार, राजा कुमार, नवीन कुमार, अमरेश कुमार, अशोक कुमार, चंदन कुमार, कालू कुमार, आशीष कुमार बताए गए हैं। वैशाली के एसडीओ और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी देर रात ही घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का अवलोकन किया । उपर्युक्त दुर्रघटना रविवार की रात 12:00 बजे से 3:00 बजे के बीच की बताई गई है। मृतक के परिजनों पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों विशेषकर महिलाओं की चीत्कार से करुण वातावरण बन गया है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply