अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन का 2047 का संभाग स्तरीय संवाद कार्य क्रम दुर्ग में बीआईटी काँलेज के आॅडिटोरियम में 11 अगस्त को सबेरे करीब 11 बजे से 2 बजे तक रखा गया हैं अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन 2047 संबंधी प्रस्तुतिकरण राज्य नीति आयोग टीम द्वारा समूहवार चर्चा और प्रस्तुतीकरण एवं समापन उद्वबोध संभागीय कमिश्नर द्वारा किया जाएगा कार्यक्रम दुर्ग संभाग के अंतर्गत सभी जिले के प्रतिभागाी हिस्सा लेंगे। जिला योजना एवं संख्यिकी विभाग के अधिकारियो ने बताया कि दुर्ग जिले से श्रेणीवार अधिकतम 3-3 प्रतिभागी का चयन किया ।