Sat. May 18th, 2024

हार्डवेयर व्यव्सायी से 2.77 लाख रुपए की लूट, बचाने गये अन्य युवक को गोलीमार लुटेरों ने घायल किया

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र में अज्ञात लुटेरों ने आग्नेयास्त्र के बल पर पटना से बेतिया जाने वाली बस के यात्री में हार्डवेयर व्यव्सायी से दो लाख सतहत्तर हजार रुपये लूट कर बस से उतर भागे। घटना बेतिया- नानोसती मुख्य मार्ग एनएच 727 के गिधौरा गांव के पास पेट्रोल पंप के सामने की बताई गई है। बताया गया है कि पटना से बस में सवार होकर बेतिया जा रहे हार्डवेयर व्यव्सायी मोहन तिवारी से अपराधियों ने दो लाख सतहत्तर हजार लूट लिया।घटना के संदर्भ में पीड़ित मोहन तिवारी ने बताया कि वह पटना से बेतिया हार्डवेयर की राशि वसूल करने जाने के क्रम में घटनास्थल से लगभग चार किलोमीटर पहले दो युवक बस में चढ़े। जब बस घटनास्थल पहुंची तो वहां दोनों युवक तिवारी की रुपए वाला बैग छीनकर नीचे उतर कर भागे। उसके बाद मोहन तिवारी भी बस से उतरकर उनलोगों का पीछा किया। उसी समय बेतिया से बाइक से आ रहे मंजीत यादव को रोक कर बाइक से लुटेरों को पकड़ने के लिए लिफ्ट मांगा। उन्होंने मुझे बाइक पर बैठाकर लुटेरों का पीछा करते जैसे उनलोगों के पास पहुंचा। उसके बाद दोनों लुटेरों ने फायरिंग शुरु कर दिया।

उन लुटेरों ने लगभग दस राउंड गोली चलाया। जिसे दो-तीन गोली मंजीत को लगी, जिससे वह गिर पड़ा। लुटेरे घायल मंजीत की बाइक से फायरिंग करते फरार हो गये। सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ विवेक दीप एवं मुफ्फसिल थाना की पुलिस घायल मंजीत को जीएमसीएच इलाज के लिये भेजा। एसडीपीओ ने बताया कि दो गोली मंजीत को लगी है। जीएमसीएच में इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि लुटेरों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply