Fri. Feb 14th, 2025

उन्होंने बाबा हरिहरनाथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया

रिपोर्ट अनमोल कुमार

पटना। पटना हाई कोर्ट के जस्टिस प्रभात कुमार सिंह तथा जिला सेशन कोर्ट वैशाली के जस्टिस ओमप्रकाश सिंह सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर तथा दिघवारा के आमी मंदिर में पहुंचकर देव दर्शन किया। सोनपुर के बरबट्टा निवासी राजा साहब स्वर्गीय लगनदेव बाबू के घर पहुंच कर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। लग्नदेव बाबू के पोते राज सिंह ने दोनों न्यायमूर्ति समेत पूरी टीम का भव्य स्वागत किया। सोनपुर और आमी परिभ्रमण के दौरान राज सिंह उनके साथ रहे। सोनपुर के विश्वप्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर में न्यायमूर्ति प्रभात कुमार सिंह ने जलाभिषेक किया। उसके बाद पहुंचे बरबट्टा जहा राजा साहब स्वर्गीय बाबू लगनदेव सिंह के चित्र पर किया पुष्प अर्पित। सर्वविदित हो की बाबू लगनदेव सिंह की पोती सपना सिंह का विवाह बिहार सरकार में मंत्री सुमित कुमार सिंह से हुआ है। लगनदेव बाबू के पुत्र ओम कुमार सिंह वरीय अधिवक्ता तथा बीजेपी के वरिष्ठ नेता है। शुक्रवार के कार्यक्रम में बाबू कुंवर दीप कुमार सिंह तथा ऋतुराज सिंह समेत कई चर्चित वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply