खाद एवं ड्रग प्रशासन के टीम ने पुलिस के सहयोग सें घूम घुमकर नशीली दवा बेचने वाले अरविंद। आरोपी हाडवेयर लाइन सुपेला के रहने वाला है। शिकायत मिले थे। कि वह नशे करने वाले दवा बेचता हैं। इसके बाद नकली खरीदार को भेजकर जिम पार्क नेहरुनगर सें दोषी को गिरफ्तार किया। आईपीएस चिराग जैन के सहायता से पुलिस बल का भी आसपास परिनियोजन किया गया था। यह घटना 21 मार्च शाम को बताए गए है। औषधि निरीक्षक ब्रजराज सिंह और चंद्रकला ठाकुर ने बताया कि सूचना मिली थी कि अरविंद घूम घूमकर नशा करने वाले दवा बेच रहे है।