दुर्ग सहजयोग की संस्थापक माताजी निर्मला देवी का जन्म दिवस जगदंबा मंदिर आमदी नगर हुडको में श्रद्धा भाव से मनाया गया। इस अवसर पर संस्थ द्वारा गौशाला में पशु आहार बांटा गौ माता का उपचार भी किया । संस्था द्वारा पांच दिवसीय आदिशक्ति 101 जन्मदिवस उपासना पर्व सहजयोग के माध्यम सें विश्व में मनाया गया। इसमें लगभग 90 देशो के साधक आँनलाइन शामिल हुए। पूजन भजन सामूहिक ध्यान व शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जगदंबा मंदिर आमदी नगर हुड़को में भी प्रोग्राम हुआ।