नरकटियागंज। अनुमंडलीय शहर नरकटियागंज के पुरानी बाजार वर्मा चौक केपास बुधवार की सुबह तेज रफ्तार कार व बाइक की जोरदार हो गई। उपर्युक्त टक्कर में बाइक सवार एक दंपति घायल हो गए। इस बीच कार चालक भीड़ का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। घायल दंपति अजुआ गांव निवासी गोरख राम व सीमा देवी बताए गए हैं। सूचना पर पहुँची 112 मोबाइल टीम की पुलिस ने घायल दंपति को अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज पहुँचाया, जहॉ प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल से बाइक व कार को जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार घटना का कारण तेज रफ्तार बता दिया गया है। उपर्युक्त मामला में कार चालक की पहचान पुलिस करा रही है। पुलिस ने जिस कार को जप्त किया है, उस पर प्रेस लिखा है और उसका नम्बर यूपी का बताया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में डीटीओ से विवरण प्राप्त कर खुलासा कर लिया जाएगा।
Post Views: 203