Sun. Mar 23rd, 2025

रामपुरवा महानवा पंचायत के बकुलिया टोला की है घटना
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत तीन को न्यायालय को सौंप दिया 
बेतिया / मझौलिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की संध्या रमपुरवा महनवा पंचायत के बकुलिया टोला में क्रिकेट के खेल में मंगलवार की शाम उपजे विवाद को लेकर शमशाद आलम (18 वर्ष) की पड़ोसी युवको ने चाकू मार कर हत्या कर दी। पुलिसने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उपर्युक्त मामला में दर्ज एफआईआर में पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को बेतिया न्यायालय को सौंप दिया है। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने बताया कि न्यायालय को सौंपे युवको में सोनू अली उर्फ अरशद, उसके भाई मासूम रजा और उसकी अम्मी रायदा को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनो युवक बकुलिया टोला निवासी मो.एकराम के पुत्र बताये गये है। उन्होंने बताया कि मृत शमशाद का भाई अरशद आलम उपर्युक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध मझौलिया थाना में केस दर्ज किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनो को जेल भेज दिया। उल्लेखनीय है कि क्रिकेट खेलने के क्रम में शमशाद और मो.एकराम के दोनों बेटों के बीच झगड़ा हुआ। यह वारदात लगभग 05 बजे संध्या की बताई गई है। इफ्तारी के बाद नमाज अदा कर शमशाद के घर लौटने के क्रम में रास्ते मे सोनू अली उर्फ अरशद, मासूम रजा और उसकी अम्मी ने पकड़ लिया। इस बीच सोनू अली ने चाकू मार दिया। चाकू बगल में दिल के करीब लगा है। लहूलुहान शमशाद गिर पड़ा। ग्रामीणों ने तत्काल उसे मझौलिया सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची मझौलिया थाना की पुलिस को  ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पुलिस ने आरोपियों को उन्ही के कमरे में बंद कर दिया। बाद में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष बकुलिया टोला स्थित घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। आक्रोशित ग्रामीण घायल और गरीब शमशाद के लिये इंसाफ की मांग करते रहे। इंस्पेक्टर ने रात में ही तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इधर अत्यधिक रक्तस्राव के कारण शमशाद की हालत जीएमसीएच में बिगड़ने लगी। चिकित्सको ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। परन्तु परिजन घायल की मोतिहारी के रहमानिया क्लीनिक पहुँचने के पूर्व शमशाद ने दम तोड़ दिया।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply