भिलाई में नशेडी युवकों ने चाकू से हमला कर मोबाइल लूट कर भागने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवको के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वैशाली नगर के पुलिस ने बताया कि केम्प एक मदर टेरेसा नगर वार्ड 31 निवासी राम बिलास चौहान शिकायत किया है जवाहर नगर कचरा भटठी के तरफ फोन पर बात करते पैदल जा रहा था। तभी तीन युवक बाइक सें पहुचे और सत्येंद्र के मोबाइल फोन को लूटने का प्रयास किया और एक दुसरे में बहस हुआ और इसी दौरान आरोपी एक युवक ने चाकू से सत्येंद्र पर हमला कर दिया घटना में सत्येंद्र मौके पर गिर पड़ा तीनो आरोपी मोबाइल लेकर भाग गया।