Sun. Mar 23rd, 2025
युवती से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत नौतन थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय को सौंप दिया है। छेड़छाड़ की बावत पीड़िता के परिजनों ने थाना में आवेदन देकर पुलिस को बताया है कि पीड़िता के घर से बाथान पर जाने के क्रम में रास्ते में आरोपी मटरगश्ती करते हुए, उसे देख छेड़खानी करने लगा। पीड़िता ने उसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने बाल पकड़ कर पटक दिया और उसके साथ खिंचातानी किया। पुलिस को दिए आवेदन में बताया गया है कि गिरफ्तार युवक ने गांव की युवती से छेड़खानी किया। उपर्युक्त मामला में पुलिस युवक को गिरफ्तार किया। जिसे न्यायालय को सौंप दिया गया है वह युवक खापटोला खलवा गांव का दिलशाद अंसारी बताया गया है।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस कांड दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। तदुपरांत न्यायालय को सौंप दिया है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply