सबके बावजूद हालात नहीं बदले, कार्यालय कर्मियों व बिचौलियों की पौबारह
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला परिवहन कार्यालय बेतिया काले कारनामा के लिए चर्चित रहा है। तत्कालीन डीटीओ एन.के. भगत के पूर्व एवं उनके कार्यकाल से लेकर आजतक कार्यालय में बिचौलियों का दबदबा कायम है। श्री भगत के कार्यकाल में कार्यालय के डाटा ऑपरेटरों तथा प्रोग्रामर की कथित सांठ-गांठ से लाखों की अनियमितता बरती गई। जिसकी भनक लगते ही जब तत्कालीन जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने शिकंजा कसना प्रारम्भ किया तो साक्ष्य को मिटाने के उदेश्य से कथित घोटालेबाजों नें हार्ड डिस्क हीं गायब कर दिया। उस समय बेतिया नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमा ने इस पर आवश्यक पुलिसिया कारवाई कर दोषी लोगों को पकड़कर न्यायालय को सौंप दिया, अलबत्ता धीरे-धीरे मामला शांत हो गया। हमारे सूत्र बताते हैं कि बावजूद हालात बदले से नज़र नहीं आ रहे हैं। प्रबुद्धजन बताते हैं कि गड़े मुर्दे छोड़, वर्तमान परिवेश की खामियों को उजागर किया जाए तो पूरे कार्यालय का स्वरुप बदल जाए, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है।
Post Views: 174