भिलाई संभगीय भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ भिलाई दुुर्ग छत्तीसगढ़ की नई कार्यकारिणी का चुनाव 26 फरवरी को आयोजित संघ की आमसभा होगा। संस्था के कार्यालय में आयोजित आमसभा में सचिव प्रतिवेदन वार्षिक बजट व सदस्यो के सुझावों आदि के बाद त्रिवर्षीय कार्यकाल के लिए चुनाव होगा। यह जानकारी संघ के अध्यक्ष एनके राठी ने दी।