बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र के ब्रजभूषण ओझा पिता देवनाथ ओझा ग्राम धूमनगर मटियारिया थाना शिकारपुर जिला पश्चिम चम्पारण बेतिया से रंगदारी मांगी गई। उपर्युक्त मामला में अज्ञात मोबाईल नंबर से ब्रज भूषण ओझा के मोबाईल नंबर पर कॉलकर रंगदारी की मांग तथा जान से मारने की धमकी दी गई। इस सम्बंध में शिकारपुर थाना कांड संख्या 95/24 दिनांक 08 फरवरी 2024 धारा 385/387 भादवि अंकित किया गया। उपर्युक्त कांड के उद्भेदन में पश्चिम चम्पारण बेतिया पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व मे एक टीम गठित किया। उपर्युक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन युवकों को रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाईल एवं सीम के साथ 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया। जिनमें एक को विधि निरुद्ध किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों में ताहिर हुसैन आयु 24 वर्ष पिता ईदु मियां, सोहेल अख्तर आयु 27 वर्ष पिता ईदु मियां, शेख रूफान आयु 21 वर्ष पिता गैसूल आजम, सभी धुमनगर थाना शिकारपुर पश्चिम चम्पारण बेतिया बताए गए हैं। उनके पास से रंगदारी मांगने मे प्रयुक्त सैमसंग कंमनी का मोबाईल 02, सीम, बाइक बरामद किया गया है। बेतिया पुलिस की छापामारी टीम में पुनि सह-थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शिकारपुर थाना, पुनि रमण कुमार तकनीकी शाखा, बेतिया, पुअनि श्यामकिशोर पंडित शिकारपुर थाना, पुअनि बृजकिशोर दास शिकारपुर थाना, पुअनि भीम सिंह शिकारपुर थाना, परि पुअनि कृष्टि कुमारी शिकारपुर थाना, सिपाही कमलेश कुमार, सिपाही बबलू कुमार तकनीकी शाखा बेतिया, थाना रिजर्व गार्ड, शिकारपुर थाना शामिल रहे। उपर्युक्त जानकारी एसपी बेतिया के हवाले से मीडिया को उपलब्ध कराई गई है।
Post Views: 65