Sat. Jul 27th, 2024

दो पक्षों में हिंसक संघर्ष, ग्यारह घायल, एक की स्थिति नाज़ुक 

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज प्रखण्ड स्थित साठी थाना क्षेत्र के भभटा फुलवरिया गांव के वार्ड-8 में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष में हिंसक संघर्ष की ख़बर है। दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे व ईंट से मारपीट किया है। जिसमें दोनों पक्षों से 11 के घायल होने की खबर है। घटना के बाद ग्रामीणों ने सभी घायलों को चिकित्सार्थ सीएचसी चनपटिया में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने बेहतर ईलाज के लिए चार घायल को जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया। घायलों में म. समसुद्दीन की स्थिती गंभीर बताई जा रही है। उसके सिर का नश कटा हुआ है। बताया जाता है कि नजरे आलम और कैफुल के बीच छह धुर भूमि को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद है। तीन दिन पूर्व भी दोनों में मारपीट हुई। मामला में रविवार को पंचायती का दिन तय हुआ, लेकिन पंचायती से पूर्व दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए। पहले कहासुनी से बढ़ा मामला हिंसक रुप अख्तियार कर लिया। जिसमें एक पक्ष से म. समसुद्दीन, म. फारुख, शेख नेयाज, नौरेज आलम, नर्गिशा खातून, शेख जोखू, दूसरे पक्ष के शेख नाजीम, बेबीया खातून, सबीला खातून, अजाम अरा बदर, शेख हारून जख्मी हो गए। जख्मी शेख जोखू ने बताया कि नजरे आलम अपनी दबंगता पूर्वक कैफुल का जमीन हड़पना चाहता है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि मामला में दोनों पक्ष ने पुलिस को आवेदन दिया है। फिलहाल पुलिस नजरे आलम व कैफुल को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply